Amar Ujala Batras: इन्फ्लुएंसर्स के लिए कितना मुश्किल ट्रोलर्स को झेलना, क्या सेंसरशिप जरूरी? देखें पॉडकास्ट
अमर उजाला बतरस एक और हफ्ते आम लोगों की जिंदगी से जुड़े अहम मुद्दे के साथ हाजिर है। इस हफ्ते पॉडकास्ट में चर्चा हुई आधुनिक दुनिया में संपर्क और मनोरंजन का एक अहम साधन बन चुके सोशल मीडिया और इसकी सामग्री तैयार करने वाले लोगों की जिंदगी पर, जिन्हें आम भाषा में इन्फ्लुएंसर कहा जाता है। लोकप्रिय एंकर और पत्रकार नंदिता कुदेशिया ने इस हफ्ते इसी मुद्दे पर बात की और जाना कि आखिर इन्फ्लुएंसर्स के लिए आज का समय कैसा है और उन्हें लोकप्रियता को जिम्मेदारी के साथ संभालने के अलावा और किन चीजों पर ध्यान देना पड़ता है। इस पूरे पॉडकास्ट को आप शनिवार रात आठ बजे अमर उजाला के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुन सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:06 IST
Amar Ujala Batras: इन्फ्लुएंसर्स के लिए कितना मुश्किल ट्रोलर्स को झेलना, क्या सेंसरशिप जरूरी? देखें पॉडकास्ट #IndiaNews #National #AmarUjalaBatras #AmarUjalaBatrasPodcast #AmarUjalaPodcast #BatrasPodcast #SocialMediaInfluencers #SocialMediaCensorship #ContentCreators #Censorships #SubahSamachar
