Apple New AI VP: बंगलूरू में पढ़े इंजीनियर को Apple में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं अमर सुब्रमण्य
iPhone बनाने वाली टेक कंपनी एपल ने अपनी एआई टीम में बदलाव किया है। कंपनी ने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्य को नया वाइस प्रेसिडेंट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नियुक्त किया है। अमर ने कर्नाटक के बेंगलुरु से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है। अब इन्हें एपल के एआई सिस्टम, रिसर्च, फाउंडेशन मॉडल व सिक्योरिटी जैसे अहम काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कौन है अमर सुब्रमण्य अमर सुब्रमण्य एक अनुभवी एआई रिसर्चर हैं। इन्होंने गूगल व माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में लंबे समय तक काम किया है। ये 16 साल तक गूगल में रहें और Gemini प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग हेड के पद पर काम किया। इसके बाद अमर माइक्रोसाॅफ्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कॉर्पोरिट वाइस प्रेसिडेंट रहे। एपल ने भी उन्हें Renowned AI Researcher का सम्मान दिया है। अब एपल में ये कंपनी के सीनियर एक्जिक्यूटिव क्रेग फेडरिघी को रिपोर्ट करेंगे और AI डेवलपमेंट के सभी बड़े फैसलों में भूमिका निभाएगें। ये भी पढ़े: Google: एआई की रेस में सबसे आगे निकलने की होड़ में गूगल, मेटा समेत अन्य बड़ी टेक कंपनियों को चिप सप्लाई करेगी बंगलूरू में पढ़े हैं अमर सुब्रमण्य अमर की शिक्षा भी बेहद प्रभावशाली रही है। उन्होंने बंगलूरू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की। साथ ही वे DeepMind जैसे अत्याधुनिक AI समूहों के साथ भी जुड़ चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 13:14 IST
Apple New AI VP: बंगलूरू में पढ़े इंजीनियर को Apple में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं अमर सुब्रमण्य #TechDiary #National #AppleNews #AmarSubramanya #AppleVicePresident #SiriUpdate #SubahSamachar
