Alwar News: हाथ जोड़कर मंदिर में घुसा चोर, शिवजी को चढ़ाया जल, फिर समेट ले गया नकदी और बर्तन

जेल सर्किल स्थित प्रचंड महादेव मंदिर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे एक युवक की हरकत कैद हुई। युवक पहले शिव जी को हाथ जोड़ता है और अगले ही पल मंदिरसे बदमाश तांबे के बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया। घटना एक दिन पहले सुबह करीब दस बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश तांबे के बर्तनों को बैग में रखते करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो फुटेज के अनुसारबदमाश हाथ जोड़कर मंदिर के अंदर आता है। फिर बदमाश गंगासागर से शिवजी पर जल भी चढ़ाता है और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। मंदिर के पुजारी राजकुमार शर्मा ने कोतवाली थाना पुलिस में अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पिछले करीब दो माह के अंदर इसी मंदिर में तीसरी बार चोरी की वारदात हो चुकी है। आज तक चोरी में गया समान बरामद नहीं हो सका है। इस बार भो चोर शिव की पूजा अर्चना के बाद मंदिर के बर्तन ओर जो थोड़ी बहुत नकदी थी उसको ले गया। मंदिर में बार-बार चोरी की वारदात को देखते हुए पुजारी ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए। इसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रहीं। कैमरों में चोर दिखाई भी दे रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। कैमरे में शक्ल भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही। फिलहाल पुजारी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है और रिपोर्ट के साथ पुलिस की कैमरे में आई फुटेज भी उपलब्ध करवा दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: हाथ जोड़कर मंदिर में घुसा चोर, शिवजी को चढ़ाया जल, फिर समेट ले गया नकदी और बर्तन #CityStates #Alwar #Rajasthan #TheftInTempleAlwar #PrachandMahadevTempleAlwar #JailCircleTempleAlwar #TempleUtensilsTheft #SubahSamachar