Alwar: कॉलेज में LLB छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर कॉलेज गेट पर छात्रों का धरना, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र स्थित बाबू शोभाराम कॉलेज में दो दिन पूर्व एक LLB छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट की घटना ने कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना से छात्रों में गहरा आक्रोश फैल गया। कॉलेज गेट पर छात्रों का प्रदर्शन घटना के विरोध में बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज गेट के बाहर एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और संबंधित विभागों के खिलाफ नाराज़गी जताते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। धरने के कारण कुछ समय के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ। पुलिस की समझाइश और आश्वासन सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और छात्रों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया और रास्ता खोल दिया। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:वनपाल भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक का मुख्य सरगना जबरा राम जाट एसओजी की गिरफ्त में छात्रों ने दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी छात्र मोहित चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले हुई घटना के विरोध में वे धरने पर बैठे थे। पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किया गया, लेकिन यदि कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र दोबारा आंदोलन करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल अशोक आर्य की भूमिका भी चर्चा में रही। जब मीडिया ने उनसे इस गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने इसे छात्रों का मामला बताते हुए किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया। उनके इस बयान से कॉलेज प्रशासन की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। जिम्मेदारी तय करने की मांग जहां छात्र सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वहीं कॉलेज प्रबंधन का इस तरह जिम्मेदारी से दूरी बनाना कई सवाल छोड़ता है। बाबू शोभाराम कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की भूमिका को लेकर उठे प्रश्न फिलहाल अनुत्तरित हैं, लेकिन यह मामला व्यवस्था की खामियों को सामने लाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar: कॉलेज में LLB छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर कॉलेज गेट पर छात्रों का धरना, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा #CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar