श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की एक इंच जमीन बाहरी लोगों को नहीं देने देंगे- अल्ताफ बुखारी

पूर्व मंत्री और अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने सोमवार को कहा कि वे जम्मू-कश्मीर की एक इंच जमीन बाहरी लोगों को नहीं देने देंगे। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अल्ताफ बुखारी ने कहा कि राज्य और कचराई भूमि को भूमि हड़पने वालों से पुनः प्राप्त करने के अभियान में गरीब लोगों को बाहर करना चाहिए। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने जमीन का एक बड़ा हिस्सा हड़प लिया है, उनके साथ सख्ती से निपटा जा सकता है, लेकिन जो लोग समाज के दलित वर्ग से संबंधित हैं, उन्हें अभियान से बाहर रखा जाना चाहिए। हालांकि बुखारी ने कहा कि वापस ली जा रही जमीन बाहर के लोगों को नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर की केवल पांच प्रतिशत भूमि औद्योगिक उद्देश्यों के लिए प्रदान की जा सकती है, लेकिन इस कानून को जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार द्वारा बदला जा सकता है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि हाल ही में अपनी पार्टी में शामिल हुए इम्तियाज पारे के पिता कूका पारे दूसरे नेताओं से बेहतर हैं। उन्होंने कहा, कूका पारे ने जो कुछ भी किया, वह अंकित मूल्य पर किया और अन्य राजनेताओं ने पर्दे के पीछे भी ऐसा ही किया, इसलिए कूका पारे उन राजनेताओं से बेहतर थे। भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बुखारी ने कहा कि उन्हें यात्रा में आमंत्रित नहीं किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की एक इंच जमीन बाहरी लोगों को नहीं देने देंगे- अल्ताफ बुखारी #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuAndKashmir #SubahSamachar