Bareilly News: जिस राइस मिल के नाम पर ठगी की, उसकी मशीनरी भी बेच दी

बहेड़ी। जिस राइस मिल को बेचने के बहाने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई, उस मिल के साझीदारों ने नैनीताल बैंक के पक्ष में राइस मिल के बंधक होने के बावजूद उसके अंदर लगी मशीनरी, जनरेटर आदि सामान बेच दिया। अब सीएम पोर्टल पर शिकायत के साथ ही थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मोहम्मदपुर स्थित एचके राइस इंडस्ट्री की सौदेबाजी को लेकर 3.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता सलीम अख्तर का आरोप है कि राइस मिल की संपत्ति बैंक के पक्ष में बंधक होने के बावजूद मिल मालिकों ने उसे ठिकाने लगा दिया। सलीम अख्तर ने बहेड़ी थाने जाकर थाना प्रभारी को तहरीर दी। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों पर चोरी का मामला भी दर्ज किया जाए। जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि पुरानी विवेचना में दो नाम बढ़े हैं। मशीनरी चोरी की शिकायत सीएम पोर्टल पर अलग से की गई है। उसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जिस राइस मिल के नाम पर ठगी की, उसकी मशीनरी भी बेच दी #AlsoSoldTheMachineryOfTheRiceMillInWhoseNameTheFraudWasCommitted #SubahSamachar