Hamirpur (Himachal) News: चिट्टे के साथ दवाओं का नशा भी होशियारपुर से हो रहा डिलीवर
हमीरपुर। जिले में चिट्टे, जीवन रक्षक और साइकोट्रोपिक दवाइयों की अवैध सप्लाई होशियार से पहुंच रही है। इस सप्लाई में चिट्टा सप्लाई चेन का ही प्रयोग किया जा रहा है। कुछ माह पूर्व जिला मुख्यालय में बिना पर्ची के इन दवाओं को बेचने पर आठ के करीब मेडिकल स्टोर पुलिस जांच के दायरे में आए थे। कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी सस्पेंड किए गए थे। बिना पर्ची के 10 हजार की दवाएं बेचने वाले एक स्टोर संचालक पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी लेकिन अब बिना पर्ची के प्रतिबंधित दवाओं की होशियारपुर से सप्लाई का खुलासा हुआ है।प्रतापनगर में बीते शुक्रवार को एक युवक से 25 ग्राम चिट्टे के साथ 67 ग्राम संदिग्ध कैप्सूल बरामद किए गए थे। ये कैप्सूल बिना चिकित्सक की सलाह और पर्ची के बिना नहीं बेचे जा सकते हैं। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि उसे ये दवाइयां होशियारपुर से सप्लाई हुई हैं। एक अन्य मामले में बीते 22 अप्रैल को एक फार्मासिस्ट भी चिट्टा तस्करी में संलिप्त पाया गया है जो कि दो युवकों के साथ मिलकर होशियारपुर से चिट्टे की खेप लाया था। अब इन दवाओं की सप्लाई के तार भी होशियारपुर से जुड़ रहे हैं। हालांकि प्रतापनगर में घर से चिट्टे सहित दबोचा गया आरोपी अभिनव ठाकुर लगातार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस इस मामले में आरोपी के संपर्कों को खंगाल रही है। इस मामले में अभी तक कोई और गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी ने यह खुलासा किया था कि होशियारपुर के तस्कर ने उसे घर पर ही नशा डिलीवर किया था। चिट्टे का विकल्प बन रही दवाएं ट्रामाडोल जैसी दवाओं को चिट्टे के विकल्प के तौर पर युवा प्रयोग कर रहे हैं। इन दवाओं को बिना चिकित्सक की राय के नहीं बेचा जा सकता है। बाकायदा बिक्री के दौरान पर्ची का रिकॉर्ड विक्रेता को रखना होता है। जिला पुलिस की ओर से जिले में इन दवाओं की बिक्री पर हाल ही में सख्ती की गई है। अब होशियारपुर से सप्लाई का एंगल सामने आने पर चिंता बढ़ गई है। युवक के पास चिट्टे के साथ संदिग्ध कैप्सूल बरामद हुए हैं। इन दवाओं को बिना चिकित्सीय राय के बेचना प्रतिबंधित है। प्रारंभिक जांच में होशियारपुर से सप्लाई की आशंका है। इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही है।-राजेश कुमार, एएसपी हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 17:20 IST
Hamirpur (Himachal) News: चिट्टे के साथ दवाओं का नशा भी होशियारपुर से हो रहा डिलीवर #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar