उत्तराखंड: अल्मोड़ा की लापता बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, सीएम के निर्देश पर पुलिस ने मुंबई से ढूंढ निकाला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई की सड़क पर घूम रही अल्मोड़ा की बुजुर्ग महिला को वापस घर लाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे। सीएम ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो से इस मामले का संज्ञान लिया था।अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त बुजुर्ग महिला को तलाश कर लिया गया है। अब बुजुर्ग कोमेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है। मुंबई की सड़क पर घूम रही बुजुर्ग महिला खुद को अल्मोड़ा निवासी बता रही थी और कुमाऊंनी में बात करते हुए अपने भाई एवं अन्य रिश्तेदारों के नाम ले रही थी। महिला का कहना है कि उसका बेटा और बेटी भी अल्मोड़ा में रहते हैं। पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय की ओर से की गई पड़ताल में पता चला कि महिला का नाम हेमा देवी ग्राम कोटियाल तहसील भिकियासैंण अल्मोड़ा है। ये भी पढ़ेंJoshimath Crisis:जोशीमठ भू-धंसाव की सूचनाओं पर केंद्र ने लगाई सेंसरशिप, गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक बताया गया कि महिला पांच से छह महीने से लापता हैं, जिसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं है। अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त बुजुर्ग महिला को तलाश कर लिया गया है। अब महिला का मेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तराखंड: अल्मोड़ा की लापता बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, सीएम के निर्देश पर पुलिस ने मुंबई से ढूंढ निकाला #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandPolice #CmDhami #UttarakhandNews #DehradunNews #PushkarSinghDhami #SubahSamachar