Rajgarh: छात्रावास अधीक्षक का आरोप, बच्चों के नाम से आने वाली राशि में से रिश्वत मांगते हैं जिला अधिकारी

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में छात्रावास अधीक्षक ने अपने ही अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है, जिसकी चर्चा जिले भर में की जा रही है।वायरल वीडियो में राजगढ़ के एक छात्रावास अधिकारी ने अपने ही विभाग के जिला अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जिसमें वह भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए सीएम से मदद की गुहार लगा रहे हैं। राजगढ़ के ब्यावरा में आदिमजाति कल्याण विभाग के बालक उत्कृष्ट छात्रावास के अधीक्षक ने अपने ही विभाग के जिला संयोजक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। अधीक्षक ब्रजमोहन शर्मा ने बताया की वह आदिमजाति कल्याण विभाग के उत्कृष्ट बालक छात्रावास में अधीक्षक के पद पर पदस्थ है। जहां छात्रावास में रहने वाले छात्रों के रहने व खाने पीने के लिए शिष्यावृत्ति आती है, जिसमें प्रति छात्रा के लिए एक हजार 500 रुपये एवं छात्र के लिए एक हजार 460 रुपये प्रति माह भरण पोषण व उनकी देखरेख के लिए आते हैं। जिला अधिकारी आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक केके शर्मा शिष्यावृत्ति में से रिश्वत के रूप में हमसे 10 हजार रुपये मांगते हैं। अगर पैसे नहीं देते है,तो वह हमें नोटिस जारी कर देते हैं और दबाब बनाते हैं। इतना ही नहीं ये केवल मैं ही नहीं जिले के अन्य सभी अधीक्षक उन्हें हर माह पैसे पहुंचाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया की इसी साल 2022 जुलाई में उन्होंने तलेन कन्या छात्रावास में किसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जहां पदस्थ किसी महिला अधिकारी के नाम पर उन्होंने आदिमजाति कल्याण विभाग के संयोजक केके शर्मा के निवास पर जाकर 10 हजार रुपये दिए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 11:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajgarh: छात्रावास अधीक्षक का आरोप, बच्चों के नाम से आने वाली राशि में से रिश्वत मांगते हैं जिला अधिकारी #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar