अमित शाह के दौरे में लाखों के गबन का आरोप: CVC ने दिए जांच के आदेश, दस्तावेजों में फर्जी तरीके से बनाई कमेटी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे के दौरान सरकारी सामान की खरीद और किराए में लाखों के गबन का मामला सामने आया है। यूटी पुुलिस की शिकायत दिल्ली सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) को दी है। सीवीसी ने चंडीगढ़ चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) को जांच के आदेश दिए हैं। यूटी पुलिस के सेवानिवृत्त हवलदार जगजीत सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया कि एक कार्यक्रम में ही लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें लाखों रुपये का गबन हुआ। दस्तावेजों में फर्जी तरीके से कमेटी बना दी गई। 60 लाख रुपये के दो टेंट लगाने के साथ 40 लाख रुपये से अधिक का सामान खरीदा गया। इस खरीदारी में जनरल फाइनेंशियल रूल्स (जीएफआर) का उल्लंघन भी किया गया। हैरानी की बात है कि कमेटी गठित होने से पहले ही टेंट, झूले और बैनर लगाए जा चुके थे। वहीं, टेंट लगाने वाली कंपनी से 20 लाख रुपये कमीशन लेने का भी आरोप है। आरोप है कि अमित शाह के 27 मार्च 2022 के दौरे के लिए आनन-फानन में खरीदारी दिखाकर टेंडर प्रक्रिया से बचा गया। टेंट और अन्य सामग्री पहले से ही लगा दी गई थी, लेकिन दस्तावेजों में बाद में खरीदारी दिखाई गई। एक ही फर्म को कई छोटे-छोटे काम देकर बिल बनाए गए, ताकि टेंडर प्रक्रिया से बचा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 10:00 IST
अमित शाह के दौरे में लाखों के गबन का आरोप: CVC ने दिए जांच के आदेश, दस्तावेजों में फर्जी तरीके से बनाई कमेटी #CityStates #Chandigarh #AmitShah #AmitShahChandigarhVisit #SubahSamachar