Allahabad University : मुकदमों की वापसी के लिए पुलिस आयुक्त से मिले छात्र

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में सुरक्षा गार्डों की ओर से छात्र पर किए गए हमले के विरोध में छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा से मिलकर ज्ञापन दिया और छात्रों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने पुलिस आयुक्त से कहा कि छात्र पिछले 890 दिनों से गांधीवादी तरीके से अपने हक और अधिकार को लेकर आंदोलनरत हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन जहां एक तरफ उनके साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन छात्रों पर फर्जी मुकदमे लिखकर उन्हें परेशान कर रहा है, जो न्याय संगत नहीं है। अवनीश ने मांग की कि छात्रों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ सकारात्मक वार्ता के लिए पहल करे, ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच बना गतिरोध दूर हो सके। प्रतिनिधिमंडल में हरेंद्र यादव, आनंद सांसद, क्रांतिकारी सुधीर आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Allahabad University : मुकदमों की वापसी के लिए पुलिस आयुक्त से मिले छात्र #CityStates #Prayagraj #AllahabadUniversityViolence #VcAllahabadUniversity #AllahabadUniversityOfficialWebsite #SubahSamachar