Allahabad University : इविवि में फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया दोबारा प्रवेश, बड़ी साजिश की आशंका
फर्जी टीसी और डिग्रियों को छिपाकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फिर से दाखिला लेने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में किसी संगठित समूह, बाहरी एजेंसी या गिरोह के तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। इससे परिसर की सुरक्षा को खतरे के साथ बड़ी साजिश होने की बात कही जा रही है। वहीं, मामले में कुलपति प्रो.संगीता श्रीवास्तव ने बुधवार को जिला और पुलिस प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और जांच के आदेश दिए हैं। इविवि के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच की जा रही है। इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में पाया गया कि कई नवप्रवेशी छात्र एनटीए की ओर से आयोजित संयुक्त स्तरीय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से दूसरी बार बीए में प्रवेश ले बैठे, जबकि वे पहले ही विवि से स्नातक (बीए) और परास्नातक (एमए) कर चुके हैं। दोबारा प्रवेश लेने के लिए जो दस्तावेज पेश किए गए, उनमें उनके पुराने स्कूल से प्राप्त स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) की दूसरी प्रति उपलब्ध कराई है। उन्होंने वर्षों पहले बीए में पहली बार दाखिला लेते समय भी यही टीसी प्रस्तुत किया था। वीसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक इनमें से पांच-छह छात्र चिह्नित किए जा चुके हैं। इनके अलावा कई अन्य के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं। विवि ने अब इस वर्ष दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच शुरू कर दी है।कुलपति ने मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, डीएम और जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य शीर्ष अफसरों संग बैठक की। अफसरों ने आशंका जताई कि यह मामला किसी संगठित समूह, बाहरी एजेंसी, दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले गिरोह या किसी बड़ी साजिश से जुड़ा हो सकता है। कुलपति ने पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर पर जांच कराने का निर्णय लिया है। कुलपति ने स्पष्ट किया कि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 08:22 IST
Allahabad University : इविवि में फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया दोबारा प्रवेश, बड़ी साजिश की आशंका #CityStates #Prayagraj #AllahabadUniversity #AllahabadUniversityUgAdmission2025 #AdmissionAllahabadUniversity #SubahSamachar
