Srinagar: कश्मीर में आज खुलेंगे सभी स्कूल, जम्मू संभाग में सरकारी और निजी विद्यालय 30 अगस्त तक रहेंगे बंद

कश्मीर संभाग के स्कूल दो दिनों तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को फिर से खुलने के लिए तैयार हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को कश्मीर संभाग के सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।'' इस बीच, जम्मू के स्कूली शिक्षा निदेशक ने आदेश दिया है कि संभाग भर के सभी सरकारी और निजी स्कूल 30 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगे। डीएसईजे ने कहा है कि जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में लगातार और भारी बारिश के कारण क्षेत्र में मौसम संबंधी कई व्यवधान आए हैं जिससे दैनिक जीवन और शैक्षणिक संस्थानों के सुरक्षित संचालन पर काफी प्रभाव पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Srinagar: कश्मीर में आज खुलेंगे सभी स्कूल, जम्मू संभाग में सरकारी और निजी विद्यालय 30 अगस्त तक रहेंगे बंद #CityStates #Srinagar #JammuKashmirSchool #SubahSamachar