Ayodhya News: 12 नवंबर तक रामजन्मभूमि परिसर से हटेंगी सभी मशीनें
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। ट्रस्ट ने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 12 नवंबर तक परिसर से सभी मशीनें, उपकरण और निर्माण सामग्री पूरी तरह हटा ली जाएं। इसके साथ ही मंदिर परिसर को ध्वजारोहण समारोह के लिए तैयार करने की कवायद तेज हो गई है।ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि अब केवल सुंदरीकरण और सफाई का अंतिम दौर शेष है। सुरक्षा एजेंसियों और एसपीजी की टीमों को परिसर का नियंत्रण सौंपने की तैयारी की जा रही है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले पूरे क्षेत्र को पूर्ण रूप से व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना प्राथमिकता है। इसके लिए सीमित समय में समन्वित रूप से कार्य किया जा रहा है। मुख्य गर्भगृह और परिक्रमा मार्ग की फिनिशिंग, दीवारों की पॉलिशिंग और बिजली व्यवस्था का परीक्षण जारी है। मंदिर के चारों ओर लैंडस्केपिंग, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि हम चाहते हैं कि 12 नवंबर तक परिसर पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित रूप में तैयार हो, ताकि आगामी समारोह के दौरान श्रद्धालु और अतिथि अयोध्या की गरिमा का अनुभव कर सकें। ध्वजारोहण समारोह की औपचारिक शुरुआत 21 नवंबर को अनुष्ठानों के साथ हो जाएगी। ध्वजारोहण 25 नवंबर को होगा। परिसर से दिनों निर्माण क्षेत्र से लगातार मशीनों, क्रेनों और सामग्री को हटाने का काम जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:04 IST
Ayodhya News: 12 नवंबर तक रामजन्मभूमि परिसर से हटेंगी सभी मशीनें #AllMachinesWillBeRemovedFromTheRamJanmabhoomiComplexByNovember12 #SubahSamachar
