All England Championships: फिर सेमीफाइनल में हारीं त्रिशा और गायत्री की जोड़ी, कोरियाई जोड़ी ने हराया
भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद का शानदार अभियान शनिवार को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में हार के साथ थम गया। विश्व की 20वें नंबर की खिलाड़ी कोरिया की बाएक ना हा और ली सो ही ने महिला युगल में 21-10, 21-10 से मैच जीत लिया। कोरियाई जोड़ी यह सेमीफाइनल मुकाबला 46 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। गायत्री के पिता पुलेला गोपीचंद आखिरी भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उन्होंने यह ट्रॉफी 2001 में अपने नाम की थी। भारत के लिए सबसे पहले यह खिताब महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने 1980 में दिलाई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2023, 20:46 IST
All England Championships: फिर सेमीफाइनल में हारीं त्रिशा और गायत्री की जोड़ी, कोरियाई जोड़ी ने हराया #Sports #Badminton #International #AllEnglandChampionships #TreesaJolly #GayatriGopichand #Semi-finals #KoreanPair #India #SubahSamachar