कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड: विदेश में रची गई साजिश...जिसे मारना था वह बच गया, गुरविंदर हत्या मामले की पूरी कहानी

लुधियाना के समराला में कबड्डी खिलाड़ीगुरविंदर सिंह की हत्याके मामले में पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझा ली है। तरनतारन में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम खुलासे किए। एसएसपी बैंस ने बताया कि यह मामला पुरानीरंजिश से जुड़ा है। पुलिस नेचार मुख्य आरोपियोंसमेतएक दर्जन से अधिक लोगों कोगिरफ्तार किया है, जिन्होंने आरोपियों कोपनाह दी थी और भागने में मदददी थी। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने वारदात के बाद आरोपियों कोतरनतारन में छिपाने की व्यवस्थाकी थी। एसएसपी बैंस के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपीविदेश में बैठे गैंगस्टर जतिंदर टिड्डीके संपर्क में थे। टिड्डी ने उन्हें अपने साथीदविंदर सिंहके घर तरनतारन में जाकर छिपने की सलाह दी थी। सभी आरोपी लगातारफोन पर संपर्क में थे और देश छोड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसके पीछे बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर रवि राजगढ़ का भी हाथ है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जोअनमोल बिश्नोईके नाम सेफर्जी पोस्टवायरल की गई थी, वह भी एकसाजिश का हिस्साथी। जांच में पाया गया कि यह पोस्टसुखदीप सिंह सीपानिवासी गांवमलणा, जिला मुक्तसर साहिबने विदेश में बैठकर की थी। उसने सिर्फलोकप्रियता पाने के लिएखुद को इस केस से जोड़ने की कोशिश की। उसे भी अब इस केस मेंनामजद कर लिया गया है। रंजिश की जड़: रक्तदान कैंप की मारपीट एसएसपी ने बताया कि यह रंजिशरक्तदान कैंपमें हुईमारपीट की घटनासे शुरू हुई थी। कुछ दिन पहले समराला में आयोजित कैंप के दौरानधर्मवीर उर्फ धर्माऔर उसके साथी, जोकिबाबू समराला (एंटी ग्रुप)से जुड़े हैं, नेकरण मादपुरके पिता के साथ झगड़ा किया था। उसी का बदला लेने के लिए करण मादपुर ने3 नवंबर की रातको धर्मवीर धर्मा को निशाना बनाते हुएफायरिंग की। लेकिन गोलीकबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंहको लग गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरविंदर उस समय सिर्फ अपने दोस्तों के साथ वहां मौजूद था और उसका किसी विवाद सेकोई लेना-देना नहीं था। वारदात से एक दिन पहलेसंदीप सिंहनामक व्यक्ति भी आरोपियों के साथरेकीकरने गया था। सभी आरोपियों ने मिलकरहमले की पूरी योजनाबनाई थी। 3 नवंबर की रात- वारदात और जांच की शुरुआत 3 नवंबर की रात कोमानकी गांवमें फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने तुरंतहत्या का केस दर्जकिया। टीमों का गठन कर खन्ना पुलिस नेसीआईए स्टाफऔरसमराला थाना पुलिसकी मदद से जांच शुरू की। पुलिस को जल्द ही सुराग मिला कि आरोपीतरनतारन जिलेमें छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस टीमों नेलगातार रेडकी और कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा। कई दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस आरोपियों तक पहुंची। हथियार बरामदगी के समय पुलिस के साथ मुठभेड़ खन्ना पुलिस ने तरनतारन से पांच आरोपियोंको गिरफ्तार किया। इनमें दो मुख्य आरोपीगुरतेज सिंह उर्फ तेजीऔरहरकरण सिंह उर्फ करण (मादपुर)शामिल हैं। पुलिस ने दोनों कोमर्डर में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगीके लिएदोराहा के पास कुब्बे गांवमें एक पुरानी बिल्डिंग में ले जाया। रिकवरी के दौरान अचानक करण मादपुर ने चालाकी सेपिस्तौल उठाकर पुलिस पर गोली चला दी। गोलीसीआईए इंचार्ज नरपिंदरपाल सिंहकी जांघ में लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीफायरिंगकी, जिसमेंकरण मादपुरके घुटने में गोली लगी और वह घायल हो गया। दूसरा आरोपीगुरतेज सिंहपहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश मेंगंभीर रूप से घायलहो गया। मौके सेएक पिस्तौल और कई जिंदा कारतूसबरामद किए गए। क्या कहती है पुलिस एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि यहहत्या पूरी तरह रंजिश का नतीजाहै, जिसमें निर्दोष गुरविंदर सिंह की जान चली गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस नेसभी मुख्य आरोपी गिरफ्तारकर लिए हैं और अबबाकी साजिशकर्ताओं की भूमिकाकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब भी कुछ फरार लोगों की तलाश में है, जिनकी पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गुरविंदर सिंह को न्याय मिले। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग गैंगस्टरों के संपर्क में रहकर ऐसे अपराध करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड मामले में गिरफ्तार संदीप सिंह निवासी दयालपुर के खिलाफ 15 केस दर्ज हैं। हरकरण सिंह करण मादपुर के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं। गुरतेज सिंह तेजी निवासी चक सराय के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं। राजवीर सिंह लाली निवासी मादपुर के खिलाफ एक केस है। जसप्रीत सिंह जस्सूव दविंदर सिंह तरनतारन के खिलाफ कोई केस नहीं है। राजवीर सिंह रवि राजगढ़ के खिलाफ 17 केस दर्ज हैं। सुखदीप सिंह सीपा के खिलाफ 2 केस हैं। जतिंदरकुमार टिड्डी के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड: विदेश में रची गई साजिश...जिसे मारना था वह बच गया, गुरविंदर हत्या मामले की पूरी कहानी #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Punjab #KabaddiPlayer #MurderCase #SubahSamachar