सास और दामाद की लव स्टोरी: न बच्चों की सुनी और न रिश्तेदारों की... राहुल संग चली गई सपना; जाते वक्त कही ये बात
आखिरकार वही हुआ, जिसके संकेत थे। होने वाले दामाद राहुल संग गई महिला सपना खुद वापस आने के बाद भी पति या बच्चों के साथ रहने को राजी नहीं हुई। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के बाद वह राहुल संग जाने की जिद पर अड़ गई। तमाम प्रयास के बाद शुक्रवार शाम उसे राहुल और उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया। जाते समय उसने यही कहा कि अब हम दोनों साथ रहेंगे।मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ का जितेंद्र गांव में अपनी पत्नी सपना, बेटी और बेटों संग रहता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 09:16 IST
सास और दामाद की लव स्टोरी: न बच्चों की सुनी और न रिश्तेदारों की... राहुल संग चली गई सपना; जाते वक्त कही ये बात #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhLoveStory #SubahSamachar