करन हत्याकांड: इंस्टाग्राम पर युवती की डाली फोटो, गुस्से में परिवार ने किया कत्ल, आरोपियों पर चार्जशीट दायर
अलीगढ़ के कस्बा जवां में करन उर्फ काली (20) के चर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित सभी छह आरोपियों पर भी चार्जशीट दायर कर दी गई है। अब इन सभी छह आरोपियों पर 250 पेज की चार्जशीट में परिवार की युवती का फोटो इंस्टा पर डालने के गुस्से में सामूहिक रूप से हत्या का आरोप है। इससे पहले दो बाल अपचारियों पर चार्जशीट दी जा चुकी है। बता दें कि इस हत्याकांड के अगले दिन कस्बे में जमकर बवाल हुआ था। यह भी पढ़ेंUP: छुरे से बेरहमी से काटी गर्दनशरीर पर किए 15 से अधिक वार; 'कातिल' असद का कबूलनामा; करन हत्याकांड की कहानी जवां के मोहल्ला अहेरिया चौक में 11 अक्तूबर की रात आरोपियों के घर के बाहर खड़े करन उर्फ काली की हत्या कर दी गई थी। आरोपी उसे खंडहर मकान में खींचकर ले गया। जहां चाकू से गला रेतकर व शरीर गोदकर हत्या की गई। इस हत्या में इदरीश व उसके भाई नफीस खां के अलावा नफीस खां के तीन बेटे मुख्य आरोपी असद, अनश व अल्तमश, इदरीश का बेटा अयान व परिवार के 15 व 16 वर्षीय दो बाल अपचारियों को नामजद किया था। घटना के बाद मुख्य आरोपी खुद ही थाने पहुंचा था। बाकी को पुलिस ने घर से पकड़ा था। यह भी पढ़ेंAligarh: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, खुद थाने पहुंचा आरोपी, आठ गिरफ्तार, बाजार बंद, जवां में दिन भर बवाल अब दायर की गई चार्जशीट में भी इस बात का उल्लेख है कि मुख्य आरोपी ने खुद स्वीकारा था कि करन की उसके परिवार की युवती से ढाई वर्ष पहले दोस्ती थी। तब उसने युवती का फोटो अपनी इंस्टा आईडी से पोस्ट किया था। उस समय विवाद पर फोटो हटा दिया। बाद में दोनों में दूरियां हो गईं। अब फिर करन ने फोटो इंस्टा आईडी से डाल दिया था। इसी खुन्नस में हत्या की गई। इसी मामले में अब चार्जशीट दायर की गई है। जांच के अनुसार चार्जशीट में असद सहित सभी की भूमिका सामूहिक दिखाई गई है। जिसमें हत्या के लिए परिवार की रजामंदी थी। सभी ने साजिश रचकर उसे घेरा था। हत्या के समय सभी के द्वारा काली की घेराबंदी करने व घटनास्थल पर खड़े होकर साक्ष्य मिटाने आदि आरोप हैं। यह भी पढ़ेंUP: 'डेढ़ साल में दूसरी बार की उसने ये हरकत, समझाया था', करन का कत्ल करने वाले असद का चौंकाने वाला कबूलनामा मोबाइल फॉरेंसिक जांच को भेजा गया सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार इस हत्याकांड में दो बाल अपचारियों पर पूर्व में चार्जशीट दायर कर दी गई थी। अब मुख्य आरोपी सहित छह आरोपियों पर चार्जशीट दी गई है। सभी की भूमिका सामूहिक रूप से हत्या की पाई गई है। वहीं करन के जिस मोबाइल से फोटो इंस्टा पर डालने का तथ्य उजागर हुआ है। उस मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने पर उसे भी अदालत में पेश किया जाएगा। मोबाइल माल मुकदमा के रूप में सुरक्षित रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:19 IST
करन हत्याकांड: इंस्टाग्राम पर युवती की डाली फोटो, गुस्से में परिवार ने किया कत्ल, आरोपियों पर चार्जशीट दायर #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #JawanAligarh #MurderCase #ChargesheetFiled #AligarhNews #AligarhCrimeNews #KaranUrfKali #SubahSamachar
