Investors Summit: अलीगढ़ को मिले 13422 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, निकलेंगी वैकेंसी, ये हैं 303 इंवेस्टर्स

निवेशकों ने अलीगढ़ को अपनी पहली पसंद माना है। इंवेस्टर्स समिट में 303 निवेशकों ने 13422 करोड़ के निवेश करने के प्रस्ताव रखे। निवेशकों में 21 अलग-अलग क्षेत्र से हैं, इतना निवेश करने के बाद अलीगढ़ में जमकर वैकेंसी निकलेंगी। इंवेस्टर्स समिट में इन्होंने रखे निवेश प्रस्ताव डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने जिलास्तरीय इंवेस्टर्स समिट में बताया कि शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पीटल प्रा.लि. द्वारा 100 करोड़, श्याम डेयरी 2 करोड़, आराध्या डेयरी 35 करोड़, इम्प्रेशन इडिया 50 करोड़, मस्कड मैटल मैन्यूफैक्चर्स 160 करोड़, होराइजन इलैक्ट्रिक एण्ड हार्डवेयर प्रा.लि. 20 करोड़, केके नर्सिंग एण्ड पैरामैडिकल इन्स्टयूट 25 करोड़, बालाजी इंजीनियरिंग वर्क्स 1 करोड़, सीएएसवी बिजनेस सोल्यूशन 1 करोड़, सौमित्रा इंटरनेशनल 20 करोड़, मैटल क्रियेसंस 5 करोड़, राघव डेयरी 5 करोड़, सेरेक्स पावर सोल्यूशन प्रा.लि. 25 करोड़, आयाम लैब्स प्रा. लि. 2 करोड़, ललित प्रा.लि. 5 करोड़, अर्पित एक्सपोर्ट 4 करोड़, गर्ग इन्टरनेशनल 5करोड़, भागीरथी हॉस्पीटल प्रा.लि. 52.68 करोड़, विधि एक्सपोर्ट 60 करोड़, शक्ति इंण्यिा एक्सपोर्ट 2 करोड़, आर आर इन्टरप्राइजेज 2 करोड़ का निवेश करेंगे। समर्थ इन्टरप्राइजेज 10 करोड़, नानीग्राम मैटलिको प्रा.लि. 10 करोड़, पिंक ए हैल्प ड्राइव एक्सप्रेस लिमटेड 100करोड़, रामसंस फूड लिमटेड 35 करोड़, श्री राधे एग्रो फूड्स 45.38 करोड़, श्रीकृष्णा आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज 6 करोड़, श्रद्वा उद्योग 10 करोड़, ज्योति शीतगृह प्रा. लि. 4.2 करोड़, शक्ति इण्डस्ट्रीज 10 करोड़, श्री कुमार सेन शर्मा एजूकेशनल ट्रस्ट 1.5 करोड़, शक्ति एन्टरप्राजेज 5 करोड़, रामसंस एग्रो इण्स्ट्रीज लिमटेड 100 करोड़, पदमराज आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज 3.5 करोड़, पदमाश्रय होटल एण्ड वैक्वेट 10करोड़, श्रीराम कन्या शिक्षा प्रसार समिति 1.6 करोड़, प्रियंका एन्टरप्राइजेज 2 करोड़, अमर ट्रेडिंग कम्पनी 2 करोड़, एमएस चौधरी फ्रूट्स स्टोर्स 15 करोड़, एशियन इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजूकेशन 3.5 करोड़ इंवेस्ट करेंगे। शिवम साल्ट इण्डस्ट्रीज 5 करोड़, प्रेम इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेंसी 3.5 करोड़, देव कॉलेज ऑफ फार्मेसी 50 करोड़, पीएम इलैक्ट्रॉनिक्स 1.01 करोड़, बीएनजी इन्फ्राबिल्ड प्रा.लि. 21.74 करोड़, मॉ वैष्णो देवी रैफ्रीजेशन प्रा.लि. 12.75 करोड़, संजय आइस एण्ड प्रिजर्वेशन इण्डिया प्रा.लि.822.8 करोड़, एमकेआर फाउडेशन फॉर एजूकेशन 5करोड़, रिलाइंस इण्डस्ट्रीज लि. 135 करोड़, भारत विकास फाउडेशन ट्रस्ट 3.5 करोड़, श्रीराम लाक्स एण्ड हार्डवेयर 42 करोड़, प्रिसीजन प्रोडक्ट्स 10 करोड़, ट्रांसपोर्ट 1 करोड़, लिबर्टी वेयर हाउसिंग 20 करोड़, लालाराम श्रीदेवी फार्मेसी कॉलेज 1करोड़, भागीरथी हॉस्पीटल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर 15 करोड़, एएम प्रोडक्ट्स 3.5 करोड़, श्री साईं आरआर मोटर्स प्रा.लि. 9.48 करोड़, न्यू डिवाइन एजूकेशनल सोसाइटी 200 करोड़, विपुल इंटरप्राइजेज 2.5 करोड़, राजीव इंटरप्राइजेज 10 करोड़ लगाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Investors Summit: अलीगढ़ को मिले 13422 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, निकलेंगी वैकेंसी, ये हैं 303 इंवेस्टर्स #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #InvestorsSummit #InvestorsOfAligarh #AligarhNews #AligarhInvestosList #SubahSamachar