Delhi Blast: अलीगढ़ के डॉक्टर भी एनआईए-एटीएस के रडार पर, होगी पूछताछ, ऐसे आए संदेह के घेरे में

जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद माॅड्यूल द्वारा दिल्ली में बम विस्फोट की घटना अंजाम देने के मामले में अलीगढ़ के कई डॉक्टर एनआईए-एटीएस के रडार पर आ गए हैं। एनआईए द्वारा अब तक की गई जांच के बाद इन पर इस घटना के बाद मोबाइल बंद करने से संदेह गहरा रहा है। साथ में मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल से संपर्क भी हो रहे उजागर रहे हैं। इस आधार पर जल्द इनसे पूछताछ के भी संकेत हैं। इस मामले में अब से पहले कश्मीर के रहने वाले डॉ. यासिर हुसैन की निगरानी चल रही थी। वह यहां कार्डियोलॉजी विभाग में सेवारत है। इसके बाद अब उजागर हुआ है कि कई ऐसे चिकित्सक रहे हैं, जो इस कांड से पहले फरीदाबाद आते-जाते रहे हैं, उनकी इस कांड के मुख्य आरोपियों से करीबी भी उजागर हुई हैं। साथ में उनके नंबर भी इस कांड के बाद बंद हुए हैं। ऐसे चिकित्सकों के विषय में इनपुट एनआईए द्वारा यूपी एटीएस को दिया गया है। इसी आधार पर इनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि अभी इस संबंध में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है। इससे पहले एजेंसियां यह भी जानने का प्रयास कर रही हैं कि कितने चिकित्सक इनमें से कश्मीरी हैं, कितने ऐसे हैं, जो फरीदाबाद जाते रहे हैं। उन लोगों के इस कांड के आरोपियों से संपर्क रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: अलीगढ़ के डॉक्टर भी एनआईए-एटीएस के रडार पर, होगी पूछताछ, ऐसे आए संदेह के घेरे में #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #DelhiBlast #AligarhDoctor #Nia #Ats #AligarhNews #DelhiRedFortBlast #SubahSamachar