Shah rukh khan: शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को दिया नया नाम, छोटी अम्मा कपूर कहकर बुलाया
शाहरुख खान का आस्क एसआरके सेशन उनके फैन्स को काफी पसंद आता है। वह अक्सर ट्विटर पर कुछ लोगों सवालों के जवाब देते रहते हैं। फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ट्विटर पर 13 साल पूरे होने पर शाहरुख ने फिर से यह सेशन रखा। इसमें एक यूजर ने उनसे आलिया भट्ट से जुड़ा सवाल किया। शाहरुख ने इसका जवाब दिया तब तक सेशन में आलिया भी आ गईं। इसके बाद दोनों के बीच काफी सारी बातचीत हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 17:54 IST
Shah rukh khan: शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को दिया नया नाम, छोटी अम्मा कपूर कहकर बुलाया #Entertainment #National #AliaBhatt #AliaBhattAskSrk #AliaBhattShahRukhKhan #ShahRukhKhanAskSrk #ShahRukhKhanTwitter #SubahSamachar