UP: लखीमपुर खीरी में गौरीफंटा सीमा पर अलर्ट, नेपाल के धनगढ़ी में विदेश मंत्री के घर आगजनी, लगा कर्फ्यू

नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ जेन-जी की अगुवाई में चलाया गया आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर से सटे धनगढ़ी के कैलाली जिले में हिंसा की आग पहुंच गई है। धनगढ़ी में मंगलवार को हजारों युवाओं ने मुख्यमंत्री कार्यालय में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। कार्यालय में घुसकर मुख्यमंत्री व मंत्री की कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउवा व नेपाली कांग्रेस पार्टी के सभापति व पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा के घर के बाहर भी आगजनी की। स्थिति को देखते हुए नेपाल कैलाली प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया है। मंगलवार के मुख्यमंत्री कार्यालय के आगे जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री केपी ओली व सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह सरकार के खिलाफ आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री कार्यालय में घुसकर मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह व एक अन्य मंत्री की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। जिसपर आंदोलनकारी वहां से निकलते हुए बाजार पहुंच गए और प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें-UP News:शाहजहांपुर में जेठानी ने की देवरानी की हत्या, मामूली बात पर चाकू से किए ताबड़तोड़ प्रहार उत्तर बेहड़ी में स्थित विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउवा के घर व पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा के आवास के सामने नारेबाजी करते हुए आगजनी की। इससे पूर्व सोमवार की देर शाम को एमाले पार्टी व नेपाली कांग्रेस पार्टी के कार्यालयों में भी आगजनी की गई थी। आंदोलन के चलते धनगढ़ी में सुबह से ही बाजार, पेट्रोल पंप, बैंक, सरकारी व निजी कार्यालय आदि बंद रहे। बस, ट्रक जीप, कार व टैंपों आदि भी बंद होने से शहर में चक्काजाम हो गया। भारतीय महानगरों से लौटने वाले नेपाली नागरिक धनगढ़ी बस अड्डे पर ही पड़े रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: लखीमपुर खीरी में गौरीफंटा सीमा पर अलर्ट, नेपाल के धनगढ़ी में विदेश मंत्री के घर आगजनी, लगा कर्फ्यू #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #NepalProtests #NepalPm #Protest #Violence #GauriphantaBorder #SubahSamachar