'मैं हाउस अरेस्ट हूं': बरेली में अलंकार अग्निहोत्री का फिर बड़ा दावा, आवास के बाहर पहरा, लग रहे सीसीटीवी कैमरे
बरेली में निलंबित पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने मंगलवार की रात अपने व्हाट्स एप पर स्टेट्स अपडेट किया। उन्होंने लिखा कि मैं एडीएम कंपाउंड में हाउस अरेस्ट हूं। बातचीत का एकमात्र जरिया यह मोबाइल फोन है। अगर मुझसे संपर्क न हो पाए तो सभी को भारत के संविधान के तहत हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दाखिल करें। अगर हमसे संपर्क नहीं हो पाता है, तो कृपया प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्री के ऑफिस के साथ ही हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकीलों को सूचित करें। पुलिसकर्मियों को एडीएम कंपाउंड में मोबाइल जैमर लगाने का निर्देश दिया गया है। ताकि, हमें बाहरी दुनिया से अलग किया जा सके। सभी अंदरूनी जानकारी देने वालों का धन्यवाद। आपको सलाम, लोकतंत्र बचाओ। अलंकार अग्निहोत्री के इन आरोपियों पर बुधवार को एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने सफाई दी। एडीएम सिटी ने कहा कि निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री को हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है। अलंकार अग्निहोत्री अभी सरकारी सेवा में हैं और लोकसेवक होने के नाते वह सुरक्षा प्रोटोकॉल के दायरे में है। वह एक आवासीय कॉलोनी में रहते हैं, जहां अन्य अधिकारी भी परिवार के साथ रहते हैं। ऐसे में परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर बाहरी लोगों को एक निश्चित सीमा तक ही प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। हाउस अरेस्ट जैसी बात पूरी तरह से निराधार और गलत है। यह भी पढ़ें-UP:बरेली में राम जनम यादव को सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज, अलंकार ने नहीं छोड़ा सरकारी आवास, गेट पर आदेश चस्पा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 12:57 IST
'मैं हाउस अरेस्ट हूं': बरेली में अलंकार अग्निहोत्री का फिर बड़ा दावा, आवास के बाहर पहरा, लग रहे सीसीटीवी कैमरे #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyCityMagistrate #AlankarAgnihotri #CityMagistrateResign #HouseArrest #SubahSamachar
