एकेटीयू : छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने का मिला एक और अवसर; विवि प्रशासन ने काफी छात्रों को दी बड़ी राहत

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) व इससे संबद्ध संस्थानों में पढ़ने वाले ऐसे छात्रों, जिन्होंने निर्धारित समय में अपना पाठ्यक्रम नहीं पूरा किया है। ऐसे छात्रों को बड़ी राहत देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें सत्र 2025-26 में पाठ्यक्रम पूरा करने की अनुमति दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार ऐसे छात्र जिन्होंने वर्ष 2017 में बीआर्क, एमसीए (डीडी), एमएएम, एमसीए-एकीकृत, एमबीए एकीकृत व एमटेक एकीकृत में प्रवेश लिया था। किंतु अभी तक कोर्स नहीं पूरा कर सके हैं, इनको सत्र 2025-26 में पाठ्यक्रम पूरा करने की अनुमति दी गई है। इसी तरह बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए के सत्र 2018 में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र जिन्होंने अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है। उन्हें सत्र 2025-26 में अवसर दिया गया है। वर्ष 2020 में बीवॉक व एमसीए तीन वर्षीय कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को भी सत्र 2025-26 में अनुमति दी गई है। वहीं सत्र 2021 में एमसीए दो वर्षीय, एमटेक, एमबीए, एमआर्क, एमफार्म व एमयूआरपी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को भी 2025-26 के सत्र में पाठ्यक्रम पूरा करने का अवसर दिया गया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि यह निर्णय छात्रहित में छात्रों के अनुरोध पर लिया गया है। ताकि उनका कॅरियर न खराब हो और वे जॉब या आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। बीफार्मा का परीक्षा परिणाम घोषित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर बीफार्मा प्रथम वर्ष के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एकेटीयू : छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने का मिला एक और अवसर; विवि प्रशासन ने काफी छात्रों को दी बड़ी राहत #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar