अक्षय तृतीया: सराफा बाजार में बरसी लक्ष्मी, काशी में 350 करोड़ का हुआ कारोबार; छोटे-बड़े शोरूमों में रही भीड़

Akshaya Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में लक्ष्मी की कृपा बरसी। बुधवार की सुबह 10 बजे के बाद से देर शाम तक सराफा बाजार दमकता रहा। छोटे-बड़े दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। सोना, हीरा और चांदी के साथ ही कुंदन आभूषणों की बिक्री हुई। हालांकि भाव में तेजी के चलते इस बार सोने की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा कम हुई। हल्के वजन के सोने के आभूषण पर महिलाओं और युवतियों का अधिक जोर रहा। वैवाहिक लग्न की तैयारियों में जुटे लोगों ने अधिक खरीदारी की। ऑफर और छूट का लाभ उठाया। सराफा कारोबारियों के अनुसार 350 करोड़ का सराफा कारोबार हुआ। शहर के सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज, गोदौलिया, भेलूपुर, अर्दली बाजार, शिवपुर, चौक आदि क्षेत्रों के छोटे-बड़े दुकानों पर महिलाओं, युवतियों की भीड़ सुबह से लगी तो फिर शाम तक बनी रही। मनपसंद आभूषणों की खरीदारी की। भाव में तेजी होने के कारण 22 कैरेट की बजाय 18 कैरेट के आभूषणों की बिक्री ज्यादा हुई। अधिकतर ग्राहकों ने पूर्व में ही आर्डर पर हल्के वजन के आभूषणों की बुकिंग कराई थी, उन्होंने शुभ घड़ी में सोने की डिलिवरी ली। सोने के हार, अंगूठी, चेन, नथिया, झुमका, मंगलसूत्र, नोज पिन, चांदी का सिक्का, पायल आदि आभूषणों की बिक्री हुई। हरे कृष्ण ज्वेलर्स, नवरतन ज्वेलर्स, धनश्री ज्वेलर्स, कन्हैया स्वर्णकला केंद्र में महिलाओं ने मनपसंद आभूषणों की खरीदारी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अक्षय तृतीया: सराफा बाजार में बरसी लक्ष्मी, काशी में 350 करोड़ का हुआ कारोबार; छोटे-बड़े शोरूमों में रही भीड़ #CityStates #Varanasi #AkshayaTritiya2025 #GoldMarket #GoldSilverPriceToday #GoldCoin #SubahSamachar