Akshay-Twinkle: अक्षय से शादी के लिए ट्विंकल ने रखी थी ऐसी शर्त, एक्टर को बताए बिना जान ली थी मेडिकल हिस्ट्री
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेट पर मिलना और सितारों के बीच प्यार हो जाना बहुत ही आम सी बात होती है। इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो सेट पर पहली बार मिले और जीवनसाथी बन गए। इन्हीं सितारों में से एक जोड़ी है, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की। दोनों मैगजीन शूट के दौरान पहली बार मिले और वहीं से उनके प्यार की शुरुआत हो गई। 2001 में शादी करने वाले अक्षय और ट्विंकल आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। तो आइएआज बी टाउन के इस कपल की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 17:27 IST
Akshay-Twinkle: अक्षय से शादी के लिए ट्विंकल ने रखी थी ऐसी शर्त, एक्टर को बताए बिना जान ली थी मेडिकल हिस्ट्री #Bollywood #National #AkshayKuma #TwinkleKhanna #EntertainmentNews #Entertainment #SubahSamachar