अक्षय कुमार ने बजाई बांसुरी, डांस करती दिखीं दिशा पाटनी; देखें वेलकम टू द जंगल का वायरल वीडियो
अक्षय कुमार जब सेट पर होते हैं, तो एक्टिंग के अलावा खूब मस्ती-मजाक भी करते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बॉलीवुड के कुछ नामी एक्टर्स के साथ नजर आ रहे हैं। सेट पर उन्हें डायरेक्टर अहमद खान एक डांस सीक्वेंस समझा रहे हैं।अक्षय कुमार के फैंस को यह वीडियो पसंद आया। अक्षय कुमार का दिखा मस्ती भरा अंदाज वायरल वीडियो में कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान अक्षय कुमार को एक डांस सीन की रिहर्सल करा रहे हैं। इस मौके पर अक्षय कुमार काफी मस्ती के मूड में दिखे। वह बांसुरी हाथ में लिए नजर आए। बांसुरी बजाने की रिहर्सल भी करते दिखे।अक्षय के अलावा वीडियो में परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, तुषार कपूर और दिशा पाटनी जैसे सेलेब्स नजर आ रहे हैं। सभी मस्ती भरे अंदाज में डांस की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। अरशद ने बजाया ड्रम, दिशा ने किया डांस अक्षय ने जहां बांसुरी बजाई। वहीं अरशद वासरी ड्रम बजाते दिखे। साथ ही दिशा पाटनी डांस करती नजर आईं। परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर भी इस प्रैक्टिस में शामिल होकरकाफी एंज्वॉय कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) अक्षय ने एयरपोर्ट पर भी पैपराजी संग की मस्ती फिल्म सेट पर ही अक्षय मस्ती-मजाक नहीं करते हैं। वह पैपराजी संग भी मस्ती कर लेते हैं। उनका एक वीडियो एयरपोर्ट से वायरल हैं, जिसमें वह पैपराजी के साथ हंसी-मजाक करते दिखे। साथ ही पैपराजी को मनचाहे पोज भी दिए। View this post on Instagram A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap) अक्षय की आने वाली फिल्में हाल ही मेंअक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 में नजर आए। अगले साल उनकी एक फिल्म 'भूत बंगला' भी रिलीज होगी। साथ ही वह सैफ अली खान के साथ एक फिल्म 'हैवान' कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 12:35 IST
अक्षय कुमार ने बजाई बांसुरी, डांस करती दिखीं दिशा पाटनी; देखें वेलकम टू द जंगल का वायरल वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #AkshayKumar #PareshRawal #SunileShetty #FilmWelcomeToTheJungle #WelcomeToTheJungleShootingSet #SubahSamachar
