भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय से क्यों मांगी माफी? सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
लोकप्रिय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा शर्मा के साथ रीति-रिवाज के साथ विवाह किया है। उनकी भव्य शादी का आयोजन जयपुर में हुआ, जहां कई चर्चित चेहरे शामिल हुए। बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लेकर देवकीनंदन ठाकुर और अनिरुद्धाचार्य सहित कई कथावाचक विवाह समारोह में पहुंचे। सोशल मीडिया पर नवविवाहित जोड़ी की शादी की तस्वीरें-वीडियो वायरल हो रही हैं। इस बीच भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने इंद्रेश उपाध्याय से माफी मांगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 11:49 IST
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय से क्यों मांगी माफी? सोशल मीडिया पर लिखी ये बात #Bhojpuri #National #AksharaSingh #AksharaSinghApologizesToIndreshUpadhyay #IndreshUpadhyay #ShipraSharma #अक्षरासिंह #शिप्राशर्मा #इंद्रेशउपाध्याय #भोजपुरीएक्ट्रेसअक्षरासिंह #SubahSamachar
