बरेली में अखिलेश यादव बोले: जब कुर्सी हिलती है तो योगी जी कम्युनल हो जाते हैं; कहा- भाजपा वाले भूमाफिया हैं

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बृहस्तपिवार को बरेली पहुंचे। एयरपोर्ट पर सपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंनेनैनीताल हाईवे स्थित होटल में बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान की बेटी के शादी समारोह में शिरकत की। सपा मुखिया ने होटल में प्रेसवार्ता भी की। उन्होंने कहा कि शादी के बहाने बहुत सारे लोगों से मिलने का मौका मिल जाता है। समाजवादी लोग ऐसे समारोह में जाते हैं। स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य किए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी की जब कुर्सी हिल जाती है तो वह कम्युनल हो जाते हैं। पटना में एयरपोर्ट पर जाते समय उन्होंने मुझसे कहा था कि वह बहुत जल्दी सीएम बनने जा रहे हैं। जब उन्हें लगता है, उनकी कुर्सी हटा दी जाएगी तो उनकी भाषा बदल जाती है। उन्हें इतिहास से कोई लेना देना नहीं है, बस उन्हें डिवीजन करना है। जबकि सपा विजन के साथ जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट पर ये कहा दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमारा आजादी का प्रतीक है, वहां पर ब्लास्ट हो जाता है। वहां कितने प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया है। वहां ऐसी घटना होगी। शहर में 26 सितंबर हुए बवाल पर कहा कि बरेली में जो कुछ हुआ, वो प्रशासन की नाकामी है। बरेली के डीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के जिलाधिकारी कटहरी में भाजपा के जिलाध्यक्ष बनकर काम कर रहे थे। जब अधिकारी भाजपा के बन जाएं। आयोग भाजपा का हो जाए तो सोचो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में अखिलेश यादव बोले: जब कुर्सी हिलती है तो योगी जी कम्युनल हो जाते हैं; कहा- भाजपा वाले भूमाफिया हैं #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #AkhileshYadav #SamajwadiParty #CmYogiAdityanath #SubahSamachar