अखिलेश का बड़ा फैसला: एसआईआर में आधार की मान्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी पार्टी, मतदाता सूची पर सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) में आधार की मान्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची स्पष्ट नहीं है। हम पीडीए का वोट नहीं कटने देंगे। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम पर हाल के विवादित बयानों पर कहा कि संविधान निर्माताओं ने सोच-समझकर राष्ट्रीय गीत को वैकल्पिक बनाया। राष्ट्र गान की तरह अनिवार्य नहीं किया। अखिलेश यादव प्रदेश सपा मुख्यालय पर नोटबंदी के दौरान पैदा हुए खजांची का जन्मदिन मनाने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। अखिलेश यादव ने कि एसआईआर अभियान में पीडीए का एक भी वोट नहीं कटना चाहिए। इसके लिए हम संघर्ष करेंगे। जब 2027 में उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार हटेगी, तब प्रदेश में संविधान के अनुसार सरकार काम होगा। अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में जो वोटर लिस्ट दी गई है, वो पढ़ने में नहीं आ रही है। सरकार बताए कि कितने पीडीए के ईआरओ लगाए गए हैं। भाजपा अभी से वोट की बेईमानी करने पर तुल गई है। निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अखिलेश का बड़ा फैसला: एसआईआर में आधार की मान्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी पार्टी, मतदाता सूची पर सवाल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SirInUp #AkhileshYadav #AadhaarMandatoryInVoterList #SubahSamachar