Lucknow News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए आरोप, प्रदेश में सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरा प्रदेश सर्दी और गलन से कांप रहा है। किसान परेशान है। ठंडक जानलेवा होती जा रही है। कुछ जगह मौत की भी सूचना है। इसके बाद भी भाजपा सरकार लापरवाह बनी है। सर्दी से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अभी तक न तो कहीं अलाव जलाए जा रहे हैं और न रैन बसेरों का उचित इंतजाम है। सरकार सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को लेकर गंभीर नहीं है। अभी तक कंबल के टेंडर किए जा रहे हैं। जबकि सपा सरकार में कंबल और गर्म कपड़े की समय से पहले ही इंतजाम कर लिए गए थे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बीमारों के साथ आए तीमारदारों का बुरा हाल है। कोई पेड़ के नीचे रात बिता रहा है तो कोई खुले आसमान में। उन्होंने फसल रखवाली करते हुए सर्दी से दम तोड़ने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा देने और रखवाली कर रहे किसानों को जल्द से जल्द कंबल उपलब्ध कराने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 01:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए आरोप, प्रदेश में सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #AkhileshYadav #अखिलेशयादव #सपाअध्यक्षअखिलेशयादव #SubahSamachar