UP: झूठी रिपोर्ट और दो करोड़... भरोसेमंद और अच्छे से बोलने वाली लड़की को तरजीह, अखिलेश गैंग को लेकर नया खुलासा
कानपुर के चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके साथियों के साथ जुड़ी लड़कियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो लाख से पांच लाख रुपये मिलते थे। अधिक विश्वास और अच्छी तरह से बातचीत करने वाली युवती को ज्यादा रुपये दिए जाते थे। यह जानकारी पुलिस के पास भाजपा नेता रवि सतीजा पर रिपोर्ट कराने वाली लड़की से पूछताछ में सामने आई है। उसने अब तक आठ से दस युवतियों और लड़कियों के बारे में बताया है। हालांकि जानकारी देने वाली लड़की को सभी के नाम और पते नहीं पता हैं। पुलिस ने भाजपा नेता पर आरोप लगाने वाली लड़की के कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज करा लिए हैं। वहीं, पुलिस के पास एक ऐसी युवती का नाम भी आया है जिसने झूठी रिपोर्ट लिखाने के लिए दो करोड़ रुपये लिए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:08 IST
UP: झूठी रिपोर्ट और दो करोड़... भरोसेमंद और अच्छे से बोलने वाली लड़की को तरजीह, अखिलेश गैंग को लेकर नया खुलासा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #AkhileshDubey #AkhileshDubeyKanpur #SubahSamachar