Reliance Family: आकाश संभालेंगे दूरसंचार, ईशा को खुदरा व अनंत को ऊर्जा कारोबार

अरबपति मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा एवं अनंत के लिए लक्ष्य तय किए हैं, जिन्हें वह दूरसंचार, खुदरा व नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी सौंपेंगे। धीरूभाई अंबानी की जयंती पर रिलायंस फैमिली डे के मौके पर उन्होंने कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज आत्म परिवर्तन की विस्तृत यात्रा पर चल पड़ी है। 104 अरब डॉलर का समूह चलाने वाले अंबानी ने कहा कि अब से पांच साल बाद रिलायंस की स्थापना को 50 साल पूरे हो जाएंगे। दूरसंचार : आकाश की अगुवाई में सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क शुरू अंबानी ने कहा, आकाश की अगुवाई में जियो देशभर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क शुरू कर रही है। इस सेवा की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है। लेकिन, जियो मंचों को भारत के भावी अवसरों के लिए तैयार होना चाहिए। ये अवसर हैंघरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अनूठे डिजिटल उत्पाद एवं समाधान उपलब्ध कराना। खुदरा : ईशा के नेतृत्व में तेजी से बढ़ा कारोबार उद्योगपति ने कहा, ईशा अंबानी के नेतृत्व में खुदरा कारोबार तेजी से बढ़ा है। जियो की तरह खुदरा कारोबार की वृद्धि का भारत के समावेशी विकास पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। अधिक रोजगार पैदा होंगे। किसानों को उच्च आय मिलेगी। एसएमई और बड़े निर्माताओं को अधिक उत्पादक बनाने के साथ व्यापारियों को समृद्ध बनने में मदद करेंगे। नवीन ऊर्जा : अनंत की देखरेख में बनेंगे हरित कॉरपोरेट समूह नवीन ऊर्जा पर अंबानी ने कहा, यह रिलायंस का सबसे नया स्टार्टअप कारोबार है। इसमें पूरी दुनिया को बदलने की ताकत है। अनंत इस अगली पीढ़ी के व्यवसाय से जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही हमने जामनगर में अपने बड़े (गीगा) कारखाने तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्होंने कहा, रिलायंस भारत का सबसे हरित कॉरपोरेट समूह भी बनने जा रहा है। मेसी के जरिये नेतृत्व-टीमवर्क की सीख मुकेश अंबानी ने नेतृत्व और टीमवर्क के साथ काम करने के लिए अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की मिसाल दी। कहा, अर्जेंटीना ने कप कैसे जीता यह नेतृत्व और टीमवर्क का मेल है। मेसी अकेले अपने दम पर कप नहीं जीत सकते थे। इसी तरह, अर्जेंटीना भी मेसी के प्रेरणादायी नेतृत्व के बिना नहीं जीत सकता था।  2047 तक 40 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी रिलायंस प्रमुख ने भरोसा जताया कि भारत 2047 तक 40 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है। हम स्थिर तरीके से इस स्थायी लक्ष्य को पा सकेंगे। उन्होंने कहा, हम ऐसे वक्त में जी रहे हैं जब दुनिया 21वीं सदी को भारत की सदी के तौर पर देख रहा है। दुनिया की निगाहें हम पर हैं। अगले 25 साल बदलाव के हैं, जो भारत के 5000 साल पुराने इतिहास के लिए परिवर्तनकारी होने जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 05:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Reliance Family: आकाश संभालेंगे दूरसंचार, ईशा को खुदरा व अनंत को ऊर्जा कारोबार #BusinessDiary #National #Reliance #DhirubhaiAmbani #MukeshAmbani #SubahSamachar