Meerut News: हैमर थ्रो में आकांक्षा ने रजत पदक जीता

मेरठ। लखनऊ में 13 से 17 दिसंबर तक चल रही 69वीं राष्ट्रीय विद्यालीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेरठ की आकांक्षा गुर्जर ने रजत पदक जीता। आकांक्षा ने हैमर थ्रो इवेंट में 54.74 मीटर की थ्रो के साथ रजत पदक प्राप्त किया। उनके पिता डॉ. अमित कुमार ने बताया कि आकांक्षा यहां कैलाश प्रकाश स्टेडियम में गौरव त्यागी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं और खेलो इंडिया सेंटर (एक जिला एक खेल योजना ) की खिलाडी हैं। आकांक्षा पूठा गांव की रहने वाली हैं। वह सर्वोदय इंटर कॉलेज पांचली खुर्द की छात्रा हैं। उन्होंने पिछले वर्ष के स्कूल के खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव, आशुतोष भल्ला सहित अन्य ने शुभकामनाएं दीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: हैमर थ्रो में आकांक्षा ने रजत पदक जीता #AkankshaWonSilverMedalInHammerThrow #SubahSamachar