अनंतनाग में चौकाने वाला खुलासा: डॉक्टर के लॉकर से बरामद हुई AK-47 राइफल, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर पुलिस ने संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) अनंतनाग की सहायता से कॉलेज परिसर से हथियार जब्त कर लिया और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार डॉक्टर की पहचान आदिल अहमद राथर के रूप में हुई है, जो अनंतनाग के काजीगुंड निवासी हैं। वह 24 अक्तूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे। एके-47 राइफल जीएमसी अनंतनाग में डॉ. राथर के निजी लॉकर में मिली थी। डॉक्टर और जब्त राइफल दोनों अब श्रीनगर पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 28, 38 और 39 के तहत आरोप शामिल हैं। श्रीनगर पुलिस और जेआईसी अनंतनाग द्वारा वर्तमान में जांच की जा रही है। अधिकारी परिस्थितियों और संभावित कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टर से पूछताछ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। राइफल कहां से आई या डॉक्टर के लॉकर में कैसे रखी गई, इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी जारी नहीं मिली है। जांच अभी भी जारी है और आगे के किसी भी संबंध का पता लगाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनंतनाग में चौकाने वाला खुलासा: डॉक्टर के लॉकर से बरामद हुई AK-47 राइफल, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज #CityStates #Srinagar #AnantnagMedicalCollege #Ak-47Recovered #DoctorLocker #AdilAhmedRather #SrinagarPolice #ArmsAct #JammuAndKashmirNews #SubahSamachar