Ajith Kumar B'Day: अभिनय से लेकर रेसिंग तक में कमाया नाम, तमिल सिनेमा के स्टार हैं अजित कुमार
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार सुब्रमण्यम का आज जन्मदिन है। वह अब तक 61 तमिल फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स दिए जा चुके हैं। अभिनेता के अलावा वह रेसिंग ड्राइवर हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रेसिंग इवेंट में हिस्सा लिया है। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 19:15 IST
Ajith Kumar B'Day: अभिनय से लेकर रेसिंग तक में कमाया नाम, तमिल सिनेमा के स्टार हैं अजित कुमार #Bollywood #Entertainment #National #AjithKumar #AjithKumarBirthday #SubahSamachar