Kushinagar News: गन्ना किसानों की समस्या 16-02-41

अजय कुमार लल्लू ने सुनीं गन्ना किसानों की समस्याएं तमकुहीरोड। सेवरही चीनी मिल के पार्किंग ग्राउंड में बृहस्पतिवार देर शाम कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद चीनी मिल के महाप्रबंधक से किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की।पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है। क्षेत्र के किसान गन्ना लदे वाहन के साथ मिल की पार्किंग में आते हैं। यहां से किसानों को गन्ना मिल के डोंगे तक ले जाने में करीब 48 घंटे लग जाते हैं, तब तक किसानों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ता है। इससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों ने बताया कि कई ऐसे वाहन होते हैं, जो निर्धारित तौल से तीन से चार क्विंटल गन्ना अधिक होता है। चीनी मिल प्रशासन निर्धारित तौल से अधिक होने वाला गन्ना मिल में ही रखवा लेते हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। इस पर पूर्व विधायक ने चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक प्रमोद कुमार को पार्किंग में बुलाकर बात की। उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं की जानकारी देकर शीघ्र समाधान कराने की मांग की।इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित कुमार बंटी, जिला पंचायत सदस्य शर्मा यादव, शाकिर अली, रेयाज हाशमी, आलोक जायसवाल, रवि वर्मा, लालजी खरवार, रमेश गुप्ता, सचिन वर्मा, सुमित रौनियार और झिनकू सिंह आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: गन्ना किसानों की समस्या 16-02-41 #AjayKumarLalluListenedToTheProblemsOfSugarcaneFarmers #SubahSamachar