Pahalgam Attack : राहुल से ऐशान्या बोली- गुमनामी की मौत नहीं मर सकते मेरे पति…उनको शहीद का दर्जा दिलाइए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने बुधवार को उनके घर पहुंचे। वह यहां पर करीब 20 मिनट रहे। शुभम के पिता संजय द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या ने उनसे शुभम को शहीद का दर्जा दिलाए जाने की मांग किया। पत्नी ने कहा कि उनका पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकता है। राहुल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे। यह भी बताया गया कि इस घटना को देखते हुए उन्होंने लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए भी प्रधानमंत्री से कहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 06:01 IST
Pahalgam Attack : राहुल से ऐशान्या बोली- गुमनामी की मौत नहीं मर सकते मेरे पति…उनको शहीद का दर्जा दिलाइए #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #PahalgamAttack #RahulGandhi #PriyankaVadra #SubahSamachar