Delhi NCR News: आइसा-एसएफआई ने 17 बिंदुओं का घोषणा पत्र किया जारी
-बढ़ी फीस वापस लेने, नए छात्रावास का निर्माण के मुद्दे को मिली जगहअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने डूसू चुनाव के लिए शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया। दोनों छात्र संगठन मिलकर डूसू चुनाव लड़ रहे हैं। घोषणा पत्र में विश्वविद्यालय की वार्षिक शुल्क वृद्धि को रोकने, बढ़ी फीस वापस लेने, नए छात्रावास का निर्माण करने, सभी कॉलेजों में आईसीसी और लैंगिक संवेदनशीलता प्रकोष्ठ स्थापित करने, अनिवार्य उपस्थिति नीति को समाप्त करने सहित कई दूसरे मुद्दों को शामिल किया गया है।घोषणा पत्र जारी करने के दौरान एसएफआई और आइसा ने एबीवीपी और एनएसयूआई की जगह खुद को राजनीतिक मॉडल का विकल्प बताया। डूसू चुनाव में एसएफआई-आइसा ने अंजलि को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के लिए सोहन कुमार यादव, सचिव पद के लिए अभिनंदना और संयुक्त सचिव के पद पर अभिषेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है। घोषणा पत्र में रियायती मेट्रो पास सुनिश्चित करने, आईपीसीडब्ल्यू, एलएसआर, गार्गी, दौलत राम कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज जैसे महिला कॉलेज को डूसू में जोड़ने, परिसर में समान अवसर प्रकोष्ठ और शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बहार करने, मेरिट कम फेलोशिप स्थापित करने की बात कही गई है। साथ ही डीयू प्रवेश परीक्षा बहाल करने, संघ की आय के व्यय में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, समग्र विकास के लिए खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, छात्रों को रियायती दरों पर पौष्टिक भोजन, दिव्यांग के अनुकूल परिसर बनाने, महिला छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक डूसू चुनावों के लिए चुनावी सुधार लागू करने के मुद्दों को शामिल किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 20:01 IST
Delhi NCR News: आइसा-एसएफआई ने 17 बिंदुओं का घोषणा पत्र किया जारी #AISA-SFIReleasedA17PointManifesto #SubahSamachar