AIR India: अचानक दिल्ली लौटा विमान, कैसे टला बड़ा हादसा | Amar Ujala | Air India Flight

एअर इंडिया के एक विमान के हवा में उड़ते ही अचानक यात्रियों की सांसे उस वक्त हवा में अटक गई जब आचनक विमान ने टेकऑफ कर लैंडिग की घोषणा की, दरहसल एक उड़ान को आज तकनीकी खराबी के कारण अपनी निर्धारित यात्रा बीच में ही रोककर दिल्ली वापस लौटना पड़ा। दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट AI 887 को टेकऑफ के कुछ देर बाद एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके चलते विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एअर इंडिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जानकारी के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट से सुबह टेक-ऑफ के बाद अचानक दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट का एक इंजन बंद हो गया, जिसके बाद उसे वापस दिल्ली में ही लैंड कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 6.10 बजे टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान का एक इंजन बंद हो गया था। उसके बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर 6.52 बजे सुरक्षित उतार लिया गया। सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। एअर इंडिया ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। एअर इंडिया ने अब यात्रियों और चालक दल के सुरक्षित लैंडिंग की पुष्टि की है और इतना ही नहीं इस बीच इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। एयरलाइन ने बताया कि विमान की आवश्यक जांच की जा रही है और सभी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। एअर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI887 को टेक-ऑफ के बाद एक टेक्निकल दिक्कत आने की वजह से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के को लेकर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया है। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने बताया कि विमान की आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है. वहीं, दिल्ली में मौजूद ग्राउंड टीम यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है और उन्हें जल्द ही उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है. यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए एयर इंडिया ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह अप्रत्याशित थी, लेकिन यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. विमान की वापस लैंडिंग के बाद तकनीकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इंजीनियरिंग टीम आवश्यक निरीक्षण में जुटी हुई है.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AIR India: अचानक दिल्ली लौटा विमान, कैसे टला बड़ा हादसा | Amar Ujala | Air India Flight #IndiaNews #National #AirIndiaFlight #AirIndiaAi887 #DelhiToMumbaiFlight #AirIndiaNews #FlightTechnicalFault #EmergencyLanding #FlightReturnedDelhi #AviationNewsIndia #DelhiAirportNews #MumbaiFlightNews #SubahSamachar