AI handover to Tata: सिंधिया बोले- एयर इंडिया तेजी से आगे बढ़ेगी, इससे मजबूत विमानन क्षेत्र का रास्ता मजबूत होगा
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को एयर इंडिया को टाटा संस को सौंपे जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उम्मीद जताई कि एयर इंडिया नए स्वामित्व के अंतर्गत तेजी से आगे बढ़ेगी और भारत में एक सफल तथा मजबूत विमानन क्षेत्र का मार्ग प्रशस्त करेगी। एयरलाइन को टाटा संस को सौंपे जाने के बाद सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा कि वास्तव में यह महत्वपूर्ण है कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक निष्कर्ष पर लाया गया है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की काबिलियत और भविष्य में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से विनिवेश को आगे बढ़ाने के संकल्प को बताता है। मंत्री ने कहा कि नए मालिक को शुभकामनाएं। मुझे भरोसा है कि एयरलाइन नए स्वामित्व के अंतर्गत तेजी से आगे बढ़ेगी और एयरलाइन भारत में एक सफल तथा मजबूत विमानन क्षेत्र का मार्ग प्रशस्त करेगी। भारत सरकार ने गुरुवार को एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप दिया। करीब 69 साल बाद एयर इंडिया को टाटा समूह को फिर सौंपा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2022, 18:36 IST
AI handover to Tata: सिंधिया बोले- एयर इंडिया तेजी से आगे बढ़ेगी, इससे मजबूत विमानन क्षेत्र का रास्ता मजबूत होगा #IndiaNews #National #AirIndia #TataSons #SubahSamachar