UP: एयरफोर्स  कर्मचारी ने की आत्महत्या, ससुराल से लौटकर आया...फंदे पर लटक कर दे दी जान

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के नरीपुरा में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी सोनू (34) ने सोमवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार शाम को वह अपनी ससुराल से लौटे थे। चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि सोनू आगरा में एयरफोर्स ग्रुप डी में तैनात थे। सोमवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। घरवालों ने खिड़की से झांककर देखा तो सोनू फंदे से लटके दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने शव को फंदे से उतारा। सौरभ ने बताया कि सोनू की ससुराल सैंया विकास खंड के गांव तेहरा में है। शनिवार को सोनू की पत्नी रेनू 6 साल के बेटे देव के साथ एक कार्यक्रम में मायके गई थीं। रविवार को सोनू भी गए लेकिन शाम को ही लौट आए। रात करीब तीन बजे तक उन्हें ठीक देखा गया था। खुदकुशी का पता चलने के बाद से परिजन बेहाल हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि परिजन ने घटना की लिखित सूचना दी है, किसी तरह का कोई आरोप नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 05, 2025, 07:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एयरफोर्स  कर्मचारी ने की आत्महत्या, ससुराल से लौटकर आया...फंदे पर लटक कर दे दी जान #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar