Cooler Tips: कूलर से आ रही है मछली जैसी बदबू, पानी में डाल दें ये 5 रुपये की एक चीज बन जाएगी बात

Cooler Bad Smell:गर्मी का मौसम आ चुका हैऔर लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करना शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में बहुत से लोग कूलर या एसी का उपयोग भी शुरू कर चुके हैं। देखा जाए गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए कूलर सबसे अच्छा विकल्प है। अक्सर ऐसा होता है कि कूलर चलाने पर ठंडी हवा के साथ उसमें से गंदी बदबू आती है। ये दुर्गंध पूरे कमरे का माहौल को भी खराब कर देती है। अगर आपके कूलर से भी दुर्गंध आ रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप सिर्फ 5 रुपये में कूलर से आने वाले बदबू को दूर कर सकते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं। कूलर में बदबू का कारण कूलर से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं। कूलर की पानी की टंकी और कूलिंग पैड्स (घास या हनीकॉम्ब) में गंदगी, बैक्टीरिया, और फफूंद का जमाव इसका प्रमुख कारण है। लंबे समय तक पानी बदलने या टंकी की सफाई न करने से नमी के कारण दुर्गंध पैदा होती है। इसके अलावा अगर कूलर में गंदे पानी का इस्तेमाल होता है तब भी कूलर से बदबू आ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cooler Tips: कूलर से आ रही है मछली जैसी बदबू, पानी में डाल दें ये 5 रुपये की एक चीज बन जाएगी बात #Utility #National #HowToRemoveBadSmellFromAirCooler #HowDoYouGetTheRottenSmellOutOfACooler #HowDoYouNeutralizeRottenSmell #AirCoolerSmellRemoval #RottenSmellFromCooler #FishySmellInAirCooler #HomeRemediesCoolerOdor #CleanSmellyAirCooler #SubahSamachar