MP News: खंडवा में AIMIM का सदस्यता अभियान, मोहसिन अली का एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला, कही ये बात

हाल ही में महाराष्ट्र में हुए निकाय चुनावों में एमआईएम को मिली शानदार सफलता के बाद अब ओवैसी की पार्टी मध्य प्रदेश में भी अपना नेटवर्क फैलाने में लगी हुई है। इसी के चलते प्रदेश के खंडवा में AIMIM पार्टी ने एक सदस्यता अभियान की शुरुआत की, जिसमें शामिल होने पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली ने मीडिया से चर्चा के दौरान महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला। बता दें कि महाराष्ट्र में एमआईएम को मिली अपार सफलता के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा था कि एमआईएम का बढ़ता वर्चस्व भारत के लिए खतरा है। जिसे लेकर ओवैसी की पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमारे नौजवान आज हिंदुस्तान में नहीं लड़ेंगे तो क्या पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ेंगे। अगर वो हिंदुस्तान में नहीं जीतेंगे, तो क्या बांग्लादेश में जीतेंगे या चीन या अफगानिस्तान जाकर जीतेंगे। ये भी पढ़ें-क्या कटनी है खनिजों का नया गढ़ सोने के बाद कोयले के भंडार ने बढ़ाई शान, जानें कौन सी है ये क्वालिटी इतना ही नहीं, एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली ने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि एकनाथ शिंदे वह हैं, जिनके वक्त वक्त पर बाप बदल जाते हैं। एक समय में बाला साहेब ठाकरे थे। जब वे कांग्रेस का जमकर विरोध करते थे। जिन्होंने बाबरी मस्जिद को तोड़ने का नारा लगाया। जब उनकी राजनीतिक रोटी यहां सेंकने की बारी आई, तो उन्होंने उसी कांग्रेस का साथ दिया और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई और आज जब उनकी राजनीतिक रोटियां नहीं सिकीं, तो वे भाजपा के साथ मिल गए और भाजपा के साथ सरकार बना ली। मैं कहना चाहता हूं कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उनको ये बात गौर करने की जरूरत है कि मुल्क हिंदुस्तान का हर एक बाशिन्दा इस हिन्दोस्तान में लड़ेगा ओर इसी हिन्दुतान में जीतेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: खंडवा में AIMIM का सदस्यता अभियान, मोहसिन अली का एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला, कही ये बात #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #AsaduddinOwaisi #MohsinAli #MembershipDrive #MaharashtraCivicElections #SubahSamachar