IMS BHU में एम्स जैसी सुविधा: उपकरणों की खरीदारी में मददगार बनेगा हाईटस, हुआ समझाैता; जानें खास

IMS BHU: आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा को लेकर एक कदम और आगे बढ़ गया है। यहां एम्स के मानक के अनुसार मरीजों के जांच, इलाज के लिए जिन उपकरणो की जरूरत होगी, उसकी खरीददारी में हाईटस (एचएलएल इंफ्राटेक सर्विस) संस्था मददगार होगी। आईएमएस में एम्स जैसी सुविधा को लेकर पिछले साल नवंबर में एमओयू के बाद एक के बाद एक प्रक्रिया चल रही है। एम्स निदेशक ने जहां बीएचयू का दौरा कर जायजा लिया था वहीं दिल्ली में फाइनेंस कमेटी की बैठक में वित्तीय मामलों पर चर्चा हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IMS BHU में एम्स जैसी सुविधा: उपकरणों की खरीदारी में मददगार बनेगा हाईटस, हुआ समझाैता; जानें खास #CityStates #Varanasi #ImsBhuVaranasi #MemorandumOfUnderstanding #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar