Himachal News: एम्स बिलासपुर में डॉक्टरों के भरेंगे 58 पद, वॉक-इन इंटरव्यू 5 को; छह माह के लिए होगी नियुक्ति
एम्स बिलासपुर ने संस्थान में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सीनियर रेजिडेंट (नॉन-अकादमिक) के 58 पदों को भरने की घोषणा की है। संस्थान 5 दिसंबर 2025 को वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित कर रहा है। भर्ती के बाद एम्स की ओपीडी, आपातकालीन और इनडोर सेवाओं में सुधार आने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। एम्स के कई विभाग लंबे समय से विशेषज्ञों की कमी का सामना कर रहे हैं। रोजाना हजारों मरीजों की भीड़ अस्पताल पर दबाव बढ़ा रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की नई नियुक्तियां अस्पताल की क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होंगी। संस्थान एनेस्थीसिया, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी, न्यूक्लियर मेडिसिन, सर्जिकल ऑनकोलॉजी, मेडिकल ऑनकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, न्यूनेटलॉजी, ऑप्थल्मोलॉजी, साइकिएट्री सहित 30 से अधिक विभागों में नियुक्तियां करेगा। इन विभागों में सीनियर रेजिडेंट की तैनाती से अस्पताल की अधिकांश महत्वपूर्ण और विशेषज्ञ सेवाओं को मजबूती मिलेगी। एम्स प्रबंधन का कहना है कि चयनित डॉक्टरों की प्रारंभिक नियुक्ति 6 माह के लिए होगी। जरूरत पड़ने, प्रदर्शन और संस्थान की आवश्यकताओं के आधार पर कार्यकाल को अधिकतम 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। लंबी अवधि तक सेवाएं लंबी अवधि तक सेवाएं उपलब्ध रहने से विभागों में निरंतरता बनी रहेगी। मरीजों को अनुभवी विशेषज्ञों का लगातार मार्गदर्शन मिल सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 19:11 IST
Himachal News: एम्स बिलासपुर में डॉक्टरों के भरेंगे 58 पद, वॉक-इन इंटरव्यू 5 को; छह माह के लिए होगी नियुक्ति #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #AiimsBilaspurSeniorResidentWalkIn2025 #AiimsBilaspur58PostsInterviewDec5 #HimachalAiimsDoctorRecruitmentWalk-in #SeniorResidentNonAcademicAiimsBilaspur #AiimsBilaspurJobsMdMsDnb #WalkInInterviewAiimsBilaspurDecember2025 #SubahSamachar
