AIBE 20 Answer Key: एआईबीई 20 की उत्तर कुंजी हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड; इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्ति
AIBE 20 Answer Key 2025: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) 2020 की अनंतिम उत्तर कुंजी वर्ष 2025 के लिए जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड और चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को अपने उत्तरों का मिलान करने और स्कोर का अनुमान लगाने का अवसर मिल गया है। इसके साथ ही आपत्ति दर्ज करने की विंडो भी सक्रिय कर दी गई है, जो 3 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर असहमति रखते हैं, तो वे निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। BCI द्वारा सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इस दिन हुई परीक्षा 20वीं अखिल भारतीय बार परीक्षाइस वर्ष 30 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। यह परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही पाली में संपन्न हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 06:13 IST
AIBE 20 Answer Key: एआईबीई 20 की उत्तर कुंजी हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड; इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्ति #Education #National #Aibe20AnswerKey2025 #SubahSamachar
