Himachal News: हिमाचल प्रदेश की चार आईटीआई में एआई की होगी पढ़ाई, बनेंगी AI डाटा लैब; रैल में निर्माण शुरू
हिमाचल प्रदेश के चार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इंडिया एआई मिशन के तहत एआई डाटा लैब बनाई जाएगी। इसमें आईटीआई रैल, आईटीआई शाहपुर, सुंदरनगर और सोलन शामिल है। रैल में डाटा लैब का निर्माण शुरू हो गया है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी(मेटी) से मिले दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश में यह लैब बनाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने ग्रेडिंग के तहत चार संस्थानों का नाम केंद्र सरकार को भेजा था। उसके चलते डाटा लैब के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के तहत धन राशि खर्च की जानी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 19:25 IST
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की चार आईटीआई में एआई की होगी पढ़ाई, बनेंगी AI डाटा लैब; रैल में निर्माण शुरू #CityStates #Hamirpur(himachal) #Shimla #HimachalPradesh #HimachalItiAiDataLab #IndiaaiMissionItiRailSundernagar #AiTrainingInHimachalItis #IndiaAiDataLabsHimachalPradesh #FutureskillsAiLabItiHimachal #HimachalPradeshNews #SubahSamachar
