Ahoi Ashtami Bhog Recipes: अहोई अष्टमी पर बनाएं पारंपरिक भोग, ये रही सबसे आसान विधि

Ahoi Ashtami Bhog Recipes:अहोई अष्टमी के दिन का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। इस त्योहार को माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए श्रद्धा के साथ मनाती हैं। इस दिन भी व्रत रखा जाता है और शाम को पूजा के बाद पारंपरिक भोग तैयार किया जाता है। भोग में कई तरह की मिठाइयां और व्यंजन बनाए जाते हैं, लेकिन इन सभी में पुए यानी कि गुलगुले का विशेष स्थान होता है। गुड़ और गेहूं के आटे से बने ये मीठे पकवान पूजा में देवी को चढ़ाए जाते हैं और प्रसाद के रूप में पूरे परिवार को वितरित किए जाते हैं। गुलगुले बनाना बेहद आसान है और इसकी तैयारी में ज्यादा समय भी नहीं लगता। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आता है। ये व्यंजन न केवल पूजा में उपयोगी होता है, बल्कि परिवार में एक पारंपरिक मिठास भी जोड़ता है। आइए जानते हैं कि अहोई अष्टमी पर गुलगुले किस तरह बनाए जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 09:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ahoi Ashtami Bhog Recipes: अहोई अष्टमी पर बनाएं पारंपरिक भोग, ये रही सबसे आसान विधि #Food #National #AhoiAshtamiBhogRecipes #AhoiAshtami2025 #SubahSamachar