Karnal News: कृषि मंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती का दिया न्योता
करनाल। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बुधवार को गांव सगा पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामवासियों को 29 मई को सालवन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह में आमंत्रित किया। कृषि मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि भारतवर्ष की अस्मिता, स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें साहस, आत्मबलिदान और मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करता है। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जीवन पर्यंत संघर्ष कर यह सिद्ध कर दिया कि सच्चा राष्ट्रभक्त वही है, जो हर परिस्थिति में देश और धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहे। विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि यह आयोजन आने वाली युवा पीढ़ियों के लिए एक सशक्त संदेश होगा कि वे भी महाराणा प्रताप की तरह अडिग संकल्प, निर्भयता और उच्च आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राहुल राणा, डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, सोहन सिंह राणा मोहर सिंह राणा, सरपंच सलवान जयवीर राणा गुरदीप बजाना, अनिल चौहान बीजना सहित अन्य मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:46 IST
Karnal News: कृषि मंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती का दिया न्योता #AgricultureMinisterInvitedForMaharanaPratapJayanti #SubahSamachar